लखनऊ। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा उत्तर प्रदेश का बजट पेश करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों के लिए अहम एलान किया है. उन्होंने कहा है कि गांव में रहने वाले लोगों के लिए बिना ब्याज के ऋण मिलेगा. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना हम शुरु करने जा रहे है,इसमे 5 लाख तक ब्याजमुक्त कर देने जा रहे है। सीएम ने कहा कि यह यूपी के इतिहास का अब तक सबसे बड़ा बजट है. सीएम ने कहा कि प्रदेश मे बुंदेलखंड औदयोगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना हो रही है, 40 वर्ष बाद कोई प्राधिकरण स्थापित होगा.. आई आई टी कानपुर मे मेडिकल रिसर्च टेक्नॉलोजी इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए बजट मे स्थान दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या काशी मथुरा वृन्दावन विंध्याचल के लिए बजट मे स्थान है. सीएम ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ के लिए अभी से बजट मे व्यवस्था कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब कल्याण महिला सशक्तिकरण युवाओं के समृद्धि पर हमने लगातार फोकस किया. 24 हजार 863 करोड़,57 लाख की नई परियोजनाओ को हम इस बजट के साथ जोड़ रहे है।