गाजीपुर। खरडीहा महाविद्यालय, खरडीहा गाजीपुर में स्वामी विवेकानंद तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को तकनीकी से समृद्धि करने हेतु शासन से उपलब्ध कराए गए 222 स्मार्ट फोन का वितरण मुख्य अतिथि भाजपा नेता पीयूष राय तथा शासन के प्रतनिधि नायब तहसीलदार श्री विपिन चौरसिया,महाविद्यालय प्रबन्धक डॉ0 शशिकांत राय की उपस्थिति में महाविद्यालय के बृज मंगल राय सभागर में किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीयूष राय ने शासन इस योजना को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के सार्वभौमिक गाँव की परिकल्पना में तकनीकी से सशक्त युवा ही सश्क्त ,समृद्धि और शिक्षित भारत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। बिना तकनीकी ज्ञान के आज का युवा अपूर्ण है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या आर्थिक व सामाजिक जीवन की गतिविधि हो।शासकीय प्रतनिधि नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ने कहा कि आज के से दौर में तकनीकी ज्ञान और स्मार्ट फोन के बिना कोई भी जानकारी सम्भव नहीं है।सभी युवा इसे क्रय करने में समर्थ नहीं है इसलिए शासन द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को संचालित किया जा रहा है।उन्होंने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि स्मार्टफोन का उपयोग अपने ज्ञान वृद्धि के लिए करे तथा इसके दुरुपयोग से बचने का प्रयास करें।महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 शशिकांत राय ने सभी लाभार्थी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटलीजेंस के विकास और विस्तार ने युवक के सोच को गतिशील बना दिया है जिस कारण उनके जीवनशैली तथा दैनिक गतिविधियों में काफी परिवर्तन दिखाई देने लगा है।इसके लाभ हानि दोनों पक्ष है।उन्होंने कहा कि इसके लाभकारी पक्षों की स्वीकार्यता समाज मे होगी इसलिए सभी छात्र तकनीकी उपयोग के लाभकारी पक्षों को चुनने की शपथ ले। विशिष्ट अतिथि डॉ0 कृष्ण कांत राय ने कहा कि मानवीय जीवन को वर्तमान में संचार के साधनों ने सबसे अधिक प्रभावित किया है।इसलिए सभी युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनना होगा तभी उनका समुचित विकास सम्भव होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 कुँवर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की नीति है कि आज के दौर के प्रत्येक युवाओ को तकनीकी ज्ञान आवश्य हो विशेष तौर पर शिक्षा तकनीकी पूर्णता के बगैर अधूरी है,इन्होंने सभी लाभार्थी छात्रों को नवीन जीवन के आरम्भ के लिए शुभकामनाएं दिया।स्मार्टफोन वितरण के इस कार्यक्रम का संचालन स्मार्टफोन वितरण प्रभारी डॉ0 अवनीश कुमार राय ने किया तथा डॉ0 सरफराज अहमद में सभी तकनीकी सुविधा को उपलब्ध कराने में सहयोग किया। मेंहदी हुसेन, अशोक कुमार यादव, मनोहर सिंह यादव और रूपेश राय ने लाभार्थी छात्र छात्राओं का सहयोग किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रध्यापक डॉ0 रत्न प्रकाश दिवेदी, डॉ0 आनन्द कुमार त्रिपाठी, डॉ0 विनीता शुक्ला, डॉ0 शिव शंकर,डॉ0 सुशील कुमार सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।मंच का संचालन डॉ0 कृष्ण प्रताप सिंह ने किया।