लखनऊ। जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. ने अपने सात सूत्रीय मांगो को लेकर आज राजधानी में पंचायती के प्रमुख सचिव मनोज सिंह को पत्रक सौंपा है। धरना प्रदर्शन कर रहें जिला पंचायत सदस्यो को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर बाद में उन्हे छोड़ दिया गया। इस संदर्भ में एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नीरज इंसान ने बताया कि हम अपने सात सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहें है जिसमें जिला पंचायत सदस्य को पंचायत की निधि से आवंटित कार्यो की राशि के अतिरिक्त करीब एक करोड़ की शासकीय विकास निधि निर्धारित की जाये। जिला पंचायत सदस्य को 50 हजार रूपये का मासिक मानदेय भत्ता तथा पेंशन की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए सस्त्र का लाईसेंस मिलें। जिला पंचायत सदस्य को 50 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा, टोल प्लाजा में मुफ्त पास भी दिया जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय, पाचू यादव, सुनीता चौधरी, मुकेश यादव, बिंदु श्याम, कन्हैया यादव तथा सैकड़ो की संख्या में सदस्य उपस्थित थे।