Breaking News

स्‍व. अमलधारी यादव के परिजनो से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, बोले काशीनाथ यादव- नामजद एफआईआर के बावजूद हत्‍यारे गिरफ्तार नही चिंता की बात

गाजीपुर। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तय कार्यक्रम के मुताबिक समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल  पिछले दिनों हत्या हुई  सपा नेता अमलधारी यादव के अतरसुआ गांव स्थित  उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर  उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। वापस आकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल  पुर्व विधान परिषद सदस्य रामवृक्ष यादव, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ,राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,पुर्व विधान परिषद सदस्य एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव, विधान सभा अध्यक्ष तहसीन अहमद आदि नेताओं ने पार्टी कार्यालय समता भवन  पर पहुंचकर पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अमलधारी की हत्या हुए लगभग एक सप्ताह हो गये हैं लेकिन आज तक हत्यारें पकड़े नहीं गये जो निहायत चिंता का विषय है। नामजद एफआईआर होने और अपराधी  जो पहले से ही सजायाफ्ता है और एक मुकदमें में जिसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है और उस अपराधी पर पहले से ही नौ नौ मुकदमें दर्ज  है उसके  बावजूद आज तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होना पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा करता है। हत्यारों के गिरफ्तार न होने के चलते  अमलधारी का पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा है और क्षेत्रवासी भी  खौफजदा होने कें साथ-साथ आक्रोशित है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओ ने अमलधारी के परिजनों को सशस्त्र लाईसेंस  उपलब्ध कराने, तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराने के साथ-साथ हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अपराधी जल्द नहीं गिरफ्तार किये गये तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Image 1 Image 2

Check Also

धनुष मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई गाजीपुर की अति प्राचीन रामलीला

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरिशंकरी के तत्वावधान में हर साल आयोजित होने वाली अति …