गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अंतर्गत उपकेंद्र मरदह के अवर अभियंता एसके ओझा ने ग्राम सभा गोविंदपुर किरत (झारकोल) की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा बात की जिसमे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा गोविंदपुर ( झारकोल )की शहीद फीडर की पिछले 6 साल से विद्युतीकरण नही हुवा था जिसमे उस क्षेत्र के ग्रामीणों को सही से बिजली नही मिल पाती थी वही जब यह मामला मेरे संज्ञान में आया तो तुरंत मेरे द्वारा उस फीडर के अंतर्गत उस स्थान का सर्वे किया गया जिसमे तत्काल सर्वे करने के उपरांत प्राक्कलन बनाकर डिवीजन में भेजकर उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया गया जिसमे इसके साथ ही ग्राम सभा गोविंदपुर कीरत कुटिया के पास न्यूट्रल का तार की समस्या थी उसको भी मेरे द्वारा प्रक्लान बनाकर भेजा गया था जो पास करवाकर न्यूट्रल का तार लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है जिसमें गोविंदपुर किरत कुटिया के पास न्यूट्रल का तार लगाकर सप्लाई नियमित कर दी गई है एवं गोविंदपुर किरत झारकोल का एस्टीमेट पास होने के उपरांत वहां भी कार्य जल्द ही करा दिया जाएगा वर्तमान समय में सभी उपभोक्ता की सप्लाई चल रही है।