Breaking News

राज्य स्तरीय जूनियर बालिक कबड्डी चैम्पियनशिप में वाराणसी ने मिर्जापुर को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्‍जा

गाजीपुर। डॉ० राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज आध्यात्मपुरम ढ़ोटारी बाराचवर में आयोजित राज्य स्तरीय 47 वीं जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का तीन दिवसीय फाइनल मैच वाराणसी व मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी ने 32-28 के अंतर  से मिर्जापुर को शिकश्त दे कर फाइनल मैच अपने नाम कर लिया।फाईनल मैच के मुख्यअतिथि बलिया सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त रहे। उन्होने फाईनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त तथा टास उछालकर खेल का शुभारंभ कराया।इस दौरान मुख्यअतिथि वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि बदलते भारत का यह स्वरूप है कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। देश में अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल का मैदान भी सबल और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। जब एक खिलाड़ी सफल होता है तो उसे हमारा समाज और राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होता है। आज बेटियां विभिन्न क्षेत्रों के साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यही बेटियां कल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर अपने साथ-साथ राष्ट्र का नाम रोशन करने का काम करेंगे।उन्होने मंच से डा०राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम ढ़ोटारी बाराचवर मे अपने निधि से प०दीनदयाल जी के नाम से सभागार व मिनि स्टेडियम बनाने की घोषणा किये।जिसका उपस्थित लोगो ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके पूर्व क्वार्टर फाइनल आजमगढ़ और वाराणसी तथा तथा अलीगढ़ व मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी व मिर्जापुर की टीम विजय रही।फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें दोनों टीम में एक दूसरे पर अपना दबाव बनाए हुए थी। कांटे के मुकाबले के बीच वाराणसी ने मिर्जापुर को शिकश्त देकर फाइनल मैच जीत लिया।         इस दौरान डॉक्टर सानंद सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनपद के इस सुदूर इलाके में जिला कबड्डी संघ द्वारा इस तरह के मैच का कराया जाना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इससे ग्रामीण अंचल के बेटियों में भी आगे बढ़ने का उत्साह और विश्वास जागेगा।तथा विजेता तथा उप विजेता टीम को खेल के आयोजक डा०सानन्द सिंह ने ट्राफी प्रदान किया।तथा प्रथम विजेता को नगद 15000हजार व द्बितीय विजेता को 11000हजार रूपया प्रदान किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, कृपा शंकर सिंह, हिमांशु राय, नथुनी सिंह, संपूर्णानंद उपाध्याय, डॉ रामचंद्र दुबे, मुरली देव सिंह, बलिया सासंद प्रतिनिधि अमन सिंह, विश्राम यादव, राजेश कुमारसिंह ,सम्पूर्णानन्द उपाध्याय जहुराबाद विधानसभा संयोजक,कृष्णानन्द राय,अमित रघुवंशी,काऊसलर दिग्विजय उपाध्याय,राजेश सिंह,टुनटुन सिंह,देवा सिंह,अभिलाष सिंह,यशपाल सिंह,अरविन्द सिंह,विक्रम राजभर,अशोक सिंह, मोहम्मद अकरम आदि प्रमुख रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …