गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि जनपद में संचालित 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरे जाने हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित करायी गयी थी। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनुसार के0जी0बी0वी0 6 से 8 में रिक्त 49 पदों के सापेक्ष अंशकालिक शिक्षिका, पूर्णकालिक शिक्षिका एवं लेखाकार के पद पर अभ्यर्थियो का चयन किया जाना है। कटऑफ मेरिट के अन्तर्गत आने वाले शैक्षिक कर्मचारियों, लेखाकार तथा गैर शैक्षणिक पदों यथा चपरासी, चौकीदार, सहायक रसोइया एवं मुख्य रसोइया के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थिनियों को निर्देशित किया जाता है कि वह आवेदन पत्र में उल्लिखित समस्त अभिलेखों यथा शैक्षणिक अभिलेख, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व आरक्षण से सम्बन्धित प्रमाण पत्र की मूल प्रति व उसकी 02 सेट स्व-प्रमाणित छायाप्रति एवं प्रस्तुत किये गये अभिलेखों के सत्यता के सम्बन्ध में किसी विभाग में कार्यरत न होने के सम्बन्ध में अथवा यदि कार्यरत है तो विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र व विभागीय कार्यवाही न होने के सम्बन्ध में एक शपथ पत्र सहित आयोजित काउन्सिलिंग/ साक्षात्कार में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। शैक्षिक कर्मचारियों (पूर्णकालिक शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका) एवं लेखाकार के रिक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग दिनांक 26.02.2024 को प्रातः 11.00 बजे से एवं गैर शैक्षणिक पदों यथा चपरासी, चौकीदार, सहायक रसोइया एवं मुख्य रसोइया का साक्षात्कार दिनांक 28.02.2024 को प्रातः 11.00 बजे से स्थल विकास भवन सभागार, प्रथम तल गाजीपुर मे होगा। निर्धारित तिथि को अपरान्ह 3.00 बजे तक उपस्थित नहीं होने पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों के अभ्यर्थन पर विचार नही किया जायेगा।