गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष व मुहम्मदाबाद के ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने कहा कि गाजीपुर लोकसभा में अब माफिया बनाम विकास के बीच चुनाव होगा। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी का शुरु से ही माफियाओं, गुंडों में विश्वास रहा इसीलिए उसने माफिया को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है। गाजीपुर की जनता ने 2014 के चुनाव में विकास पुरुष मनोज सिन्हा को चुना। मोदी सरकार में रेल राज्य व दूरसंचार राज्य मंत्री के पद पर कार्य करते हुए मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में ऐतिहासिक विकास कार्य कराया। आजादी के बाद विश्वनाथ सिंह गहमरी के सपनों को पूरा करते हुए पीएम मोदी के आशीर्वाद से मनोज सिन्हा ने गंगा नदी पर रेल कम रोड ब्रिज का निर्माण कराया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गाजीपुर से ही शुरु होता है इसके बाद वाराणसी गोरखपुर फोरलेन रोड गाजीपुर से ही गुजरती है। इसके बाद रेलवे ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण, वाराणसी-औडि़हार-गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग का दोहरीकरण व विद्युतिकरण किया गया। इसके अलावा सैकड़ों करोड़ों की लागत से जनपद के सभी रेलवे स्टेशनों का सुंदरीकरण कार्य किया गया। मनोज सिन्हा ने अपने कार्यकाल में विकास का इतिहास रचा है। इसके विपरित पिछले पांच वर्षों में जनपद के सांसद कोर्ट, कचहरी और जेल के चक्कर लगाते रहे। विकास के नाम पर कोई भी नया कार्य नही हुआ। अब 2024 के चुनाव में गाजीपुर की महान जनता माफिया और विकास के बीच का अंतर समझ गयी है।