गाजीपुर। नंदगंज बाजार के नेशनल हाईवे के समीप मछली मंडी के पास बाजार के लोग अपने घरों का कूड़ा कचरा किनारे फेक दे रहे है। जिससे आवागमन करने वालो राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन शाम को मछली मंडी लगने से गंदगी और फैली हुई है। जहां पर मछली मंडी लगती है वह क्षेत्र श्रीगंज गांव में आता है। श्रीगंज गांव में नियुक्त सफाई कर्मी गन्दगी को साफ नही करते है। बाजार के लोग मछली मंडी के समीप सड़क के किनारे अपने घरों का कूड़ा कचरा सड़क फेक दे रहे है। जिससे सड़क पर आवागमन करने वालो को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। गन्दगी के कारण लोगो को बीमारी फैलने का खतरे का भय बना रहता है। वही मछली मंडी के व्यापारी भी सड़क के किनारे गन्दगी फैला दे रहे है और मछली मंडी व्यापारी मछली बेचने के बाद वहा कि साफ सफाई भी नही करते हैं जिसके कारण वहा और भी गंदगी है। वही गांव में नियुक्त सफाई कर्मी भी गांव में नही दिखाई दे रहे है। गांव के कलामुद्दीन, अलाउद्दीन समशेर ,राजू ,पिंटू आदि का कहना है कि गांव में नियुक्त दो सफाई कर्मी गांव में आकर हाजरी लगा कर चले जाते है। गांव में जगह जगह गन्दगी फैली हुई है। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो लोगो की संख्या में लोग आते जाते रहते है ।दुर्गंध के कारण लोग नाक पर रुमाल रख कर आ जा रहे है। लोगो ने मांग किया है कि सड़क किनारे कूड़े कचरे को साफ कराया जाय। ताकि वहा से गुजरने वाले लोगो को मुसीबत का सामना न करना पड़े।