Breaking News

गाजीपुर: धूमधाम के साथ साथ मनाया गया बाबा गाडगे की जयंती

गाजीपुर। कन्नौजिया महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष बब्बन कन्नौजिया की अध्यक्षता में माधव सरस्वती शिशु मंदिर प्रकाश नगर मे संत बाबा गाडगे की जंयती मनायी गयी। इस कार्यक्रम में कन्नौजिया समाज के सैकड़ों लोगों ने शिरकत करते हुए  संत गाडगे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलकर समाज की सेवा करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बब्बन कन्नौजिया ने संत गाडगे महाराज को महान समाज सुधारक बताते हुए कहा कि आज देश को सही रास्ता दिखाने के लिए संत गाडगे जैसे महान संतों की जरूरत है । उन्होंने भीख मांगकर तमाम विद्यालयों एवं धर्मशालाओं एंव अस्पतालों का निर्माण कराया लेकिन खुद ताउम्र सड़क की पटरियों और पेड़ों के नीचे रहकर अपनी जिंदगी गुजार दी। उन्होंने इतना ही नहीं उन्होंनेअपने पूरे जीवन में कुछ ई अनाथालय,रैन बसेरा और नदियों और तालाबों के किनारे पक्के घाटों का निर्माण कराया । वह जिस रास्ते पर चलते थे उसे साफ करते हुए चलते थे इसीलिए उनको स्वच्छता आंदोलन के जनक के रूप में भी याद किया जाता है । उन्होंने आजीवन अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंनेकहा कि वह बाह्य आडम्बर के घोर विरोधी थे । उनके अन्दर परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी थी। जुल्म और ज्यादती उन्हें पसन्द नहीं थी ,वह हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते रहे। इस समारोह में मुख्य रूप से किशोरी लाल, वंशीधर राम, आजाद कन्नौजिया, सदानंद कन्नौजिया, रामकली, अक्षय लाल, मिश्री लाल, रामनाथ, राहुल कन्नौजिया, डॉ संजय कन्नौजिया, निशा कन्नौजिया, गिरधर लाल दिनकर, कुंदन कन्नौजिया, संतोष कन्नौजिया आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम का संचालन सिकंदर कन्नौजिया ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …