Breaking News

यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के चुनाव के लिए ऐलान, 11 मार्च को होगा नामांकन

लखनऊ। विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है.  बताया गया कि इसके लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 11 मार्च को नामांकन का अंतिम दिन होगा.   नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी,  और  नाम वापसी 14 मार्च तक हो सकेगी। बता दें 13 सीटों के लिए वोटिंग 21 मार्च के लिए होगी और वोटो की गिनती भी उसी दिन होगी. दीगर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी सीट छोड़ दी है, उस पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से जारी है, उस सीट पर कभी भी चुनाव हो सकता है।

ये हैं यूपी के 13 MLC सदस्य जिनकी सीट हो रही है खाली

यशवंत सिंह (भाजपा)
विजय बहादुर पाठक (भाजपा)
विद्यासागर सोनकर (भाजपा)
डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल (भाजपा)
नरेश चंद्र उत्तम (सपा)
भीमराव अंबेडकर (बसपा)
आशीष पटेल (अपना दल एस)
अशोक कटारिया (भाजपा)
अशोक धवन (भाजपा)
बुक्कल नवाब (भाजपा)
महेंद्र कुमार सिंह (भाजपा)
मोहसिन रजा (भाजपा)
निर्मला पासवान (भाजपा)

बता दें कि यूपी विधान परिषद में 100 एमएलसी हैं. जिसमें 38 सदस्यों का चुनाव यूपी विधानसभा के एमएलए द्वारा किया जाता है. वहीं 36 सदस्य स्थानीय अधिकारियों द्वारा चुने जाते हैं, इसके साथ ही 8 सदस्य स्नातकों द्वारा चुने जाते हैं. वहीं 8 सदस्य शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं और 10 सदस्यों को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा नामित किया जाता है। मौजूदा समय में चुन गए 38 सदस्यों की बात की जाए तो, इसमें बीजेपी के 30, सपा के पांच और बसपा-अपना दल(एस) का एक सदस्य है. वहीं स्थानीय अथॉरिटी द्वार चुने गए सदस्यों में 33 बीजेपी के, दो निर्दलीय और एक सदस्य राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (एल) का है. वहीं राज्यपाल द्वारा नामित सदस्यों में से 9 बीजेपी और एक निषाद पार्टी का सदस्य है।

 

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …