Breaking News

गाजीपुर: बिजीलेंस की रेड, 32 विद्युत उपभोक्ताओं का मीटर परिसर से किया गया बाहर, उपभोक्ताओं में मची खलबली

गाजीपुर। अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय आमघाट सुजीत सिंह के निर्देशन पर शहर क्षेत्र के मोहल्ला उर्दुबाजार,रूईमंडी,नवाबगंज में सहायक अभियंता सुधीर कुमार एवं विजिलेंस प्रभारी धनंजय यादव के नेतृत्व में अपने हमराहियों संग विद्युत चोरी करने वालो उपभोक्ताओं के घरों को चेक किया जिसमे मौके पर कुल 40 घरों को चेक किया गया जिसमे 32 लोगो का मीटर परिसर के अंदर लगा था जो बाईपास था जिनमे इन उपभोक्ताओं का मीटर घर के बाहर लगाया गया एवम चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को भविष्य में विद्युत चोरी ना करने की सलाह दी गई। चेकिंग के दौरान मुहल्ले में अफरा तफरी की स्तिथि बनी रही बहुत लोग अपना अपना परिसर पर ताला बंद करके बाहर निकल गए कुछ लोगो ने अपना दुकान भी बंद कर लिया था। वही सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि लोटन इमली उपकेंद्र के फीडर उर्दू बाजार पर लाइन लॉस अधिक है जो इस फीडर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वही इस फीडर पर अभी बहुत ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने एक किलोवाट का कनेक्शन लेकर चार से पांच किलोवाट तक विद्युत उपभोग कर रहे है जो चोरी के श्रेणी में आता है ऐसे जो भी उपभोक्ता है अपना अपना स्वेच्छा से आकर डिवीजन ऑफिस में विद्युत भार बढ़वा ले अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर पेनाल्टी सहित लोड बढ़ाने का कार्य किया जायेगा वही अगर विद्युत चोरी करते हुवे जो भी उपभोक्ता भविष्य में पकड़े जाएंगे तो उनके उपर विद्युत चोरी के अंतर्गत संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर राजस्व विभाग द्वारा राजस्व क्षतिपूर्ति वसूली की जाएगी वही जिनका अभी तक विद्युत कनेक्शन नही है वे लोग तत्काल अपने नजदीकी उपखंड कार्यालय जाकर या झटपट पोर्टल पर आवेदन करके नया कनेक्शन करा ले ताकि लाइन लॉस पर पूर्ण रूप से रोक लग सके। यह अभियान लगातार चलता रहेगा जब तक हाई लाइन लॉस कम ना हो जाय। चेकिंग टीम में विद्युत विभाग के समस्त विद्युत कर्मी एवं बिजीलेंस टीम मौजूद रही।

Image 1 Image 2

Check Also

हाईस्कूल परिक्षा में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल गाजीपुर छात्रों का शत-प्रतिशत परिणाम

गाजीपुर। शिक्षा की उत्कृष्ट प्रणाली प्रस्तुत करने में अग्रसर बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए …