Breaking News

13 एमएलसी पदों में गाजीपुर जिले से कितनी हो सकती है भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी

शिवकुमार  

गाजीपुर। उत्‍तर प्रदेश में 13 एमएलसी के पदों पर निर्वाचन होना है। 13 एमएलसी पदों में से गाजीपुर के सत्‍ताधारी पार्टी को कितनी भागीदारी मिलती है यह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ। 13 एमसलसी पदों पर अधिसूचना 4 मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन 11 मार्च को, जांच 12 मार्च तथा वापसी 14 मार्च को होगा। मतदान 21 मार्च को होगा। 13 एमएलसी पदों में  गाजीपुर से प्रत्‍याशी बनाये जाने के संदर्भ में भाजपा के जिलाध्‍यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि प्रत्‍याशी केंद्रीय नेतृत्‍व तय करता है। गाजीपुर पर हमेशा से ही शीर्ष नेतृत्‍व मेहरबान रहा है। अभी राज्‍यसभा में डा. संगीता बलवंत का निर्वाचन हुआ है। जिले के कार्यकर्ताओं को आशा-विश्‍वास है कि हाईकमान एमएलसी में भी गाजीपुर के कार्यकर्ताओं को मौका देगी। राजनीतिक पंडित जातिगत शतरंज के बिसात पर उनका अनुमान है कि जनपद में सबसे ज्‍यादा करीब पांच लाख यादव मतदाता है। ऐसे में भाजपा यदुवंशियों के किले में सेंधमारी करने के लिए यादव प्रत्‍याशी पर दांव लगा सकती है। भाजपा में डा. संतोष यादव और डा. विजय यादव जो चर्चित चेहरे हैं। संतोष यादव का सादात ब्‍लाक में लगातार तीसरी बार प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रुप से कार्यरत हैं और संघ के काफी करीबी माने जाते हैं। डा. विजय यादव की पत्‍नी जिला पंचायत सदस्‍य हैं। डा. विजय यादव किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्‍यक्ष भी हैं इसके अलावा भाजपा के कई संगठनों के पदाधिकारी भी है। कुशवाहा समाज को और मजबूत करने के लिए भाजपा रामनरेश कुशवाहा और सरोज कुशवाहा भी दांव लगा सकती है। सवर्णो को एकजुट रखने के लिए रामतेज पांडेय, कृष्‍णबिहारी राय, ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह और विनोद अग्रवाल पर भी भाजपा विश्‍वास कर सकती है।

 

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …