Breaking News

निर्धन परिवार की बेटी की शादी में सामाजिक संस्था ने किया सहयोग

गाजीपुर! जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था रूलर डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन (रजि.)के सौजन्य से एक बहुत ही निर्धन परिवार की बेटी की शादी बीते दिन मरदह ब्लॉक के सिंगेरा ग्रामसभा अंतर्गत कुमारी जागृति शर्मा पुत्री संजय शर्मा की धूमधाम से संपन्न हुई।लड़की के पिता ने बताया कि विवाह का पूरा खर्च सामाजिक संस्था के देखरेख में हुआ।जिसमें बिटिया को उपहार स्वरूप एलइडी टीवी,बेड,फ्रिज गद्दा रजाई,वाशिंग,मशीन,बक्सा, अनाज सहित साड़ी कपड़े मिठाई अनेको भेंट उपहार स्वरूप मिले। संस्था के संरक्षक श्रीनाथ यादव ने कहा कि निर्धन की बेटी में सहयोग सात तीर्थ के बराबर होता है।ऐसे कार्य करने के लिए सामाजिक लोगों तथा सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।वहीं संस्था प्रबंधक डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि ‘संस्था नर-सेवा नारायण सेवा’ के भाव से ऐसे पुनीत कार्य करते रहती हैं इससे पहले भी संस्था जन सहयोग से कई निर्धन परिवार की बेटीयों की शादियों में अपना योगदान कर चुकी है।और आगे भी करती रहेगी। तथा मांगलिक कार्य संपन्न होने के उपरांत संस्था के पदाधिकारी ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके दामपत्य जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की। इतना सामान देखकर लड़की के पिता संजय शर्मा और उसकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।कहा कि अपनी बेटी की शादी में इतना सामान देने को मैंने कभी सपनों में भी नहीं सोचा था।बता दें कि उक्त व्यक्ति बेहद ही निर्धन है जिसके पास रहने को मकान तक नहीं है। मड़ई और टिन शेड में परिवार सहित गुर्जर बसर करता है।पक्का मकान देने का वादा करने वाली सरकार से अब तक इस परिवार को कोई सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है। वही संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत यादव ने भी कहा कि ऐसा पुनीत कार्य करने का अवसर मानव जीवन में कभी-कभी मिलता है।इस मौके पर संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता नितेश यादव संस्था मीडिया प्रभारी राहुल सिंह वरिष्ठ उपा. उदय प्रताप सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …