Breaking News

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय चकेरी सैदपुर में कक्षा 6,7,8 एवं 9 मे प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, पूर्ववर्ती नाम राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकेरी उपरवार सैदपुर जनपद गाजीपुर में कक्षा 6(कुल 70 सीट-sc   42 सीट, OBC   18 सीट, gen     10 सीट), कक्षा 7(कुल 3 सीट gen ). कक्षा 8(कुल 10 सीट-sc  8 सीट, gen   02 सीट) एवं 9(कुल 12 सीट- sc  6 सीट, gen  6 सीट) में शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु कक्षावार, वर्गवार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एवं कक्षा 11 रिक्त स्थानों पर हाई स्कूल की मेरिट की आधार पर प्रवेश लिया जाना है। विद्यालय में छात्राओं को आवास के साथ-साथ भोजन, नाश्ता, स्कूल ड्रेस, पाठ्य-पुस्तके एवं दैनिक प्रयोग की सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राए, अभिवावक एवं संरक्षक निर्धारित आवेदन पत्र की तिथि दिनांक 28.02.2024 से सम्बन्धित विद्यालय एवं कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त एवं समस्त वांक्षित अभिलेख यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष का अंक पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ संलग्न कर दिनांक 15.03.2024 के सायं 05 बजे तक जमा कर सकते है। आवेदन पत्रhttps://ghazipur.nic.in  वेबसाईट पर अपलोड है, जिसे पात्र आवेदकों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है।

Image 1 Image 2

Check Also

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने प्रमोद कुमार व संदीप जायसवाल को मैन ऑफ द मंथ के सम्‍मा‍न से किया सम्‍मानित

वाराणसी। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं …