Breaking News

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मिली वाई प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. यह सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा दी गई है. बता दें कि 2023 के आखिरी महीने में ही मायावती ने आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. इस सुरक्षा घेर में कुल 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं जिसमें 1 या 2 कमांडो शामिल होते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जोरों-शोरों से लग गई हैं. इसी बीच बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं मायावती भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं. न सिर्फ मायावती बल्कि उनके 28 साल के भतीजे आकाश आनंद भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. अब केंद्र सरकार ने आकाश को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है. बता दें कि दिसंबर, 2023 में ही मायावती ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर अपने भतीजे आकाश आनंद का नाम घोषित किया था. चुनाव से पहले उनके इस निर्णय ने न सिर्फ प्रदेश की राजनीति में बल्कि देश की राजनीति में भी हलचल मचा दी थी. बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा Z+ और Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देश के कुछ ही VIP और VVIP लोगों को दी जाती है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …