Breaking News

वाराणसी: बिरहा गायिका आंचल राघवानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति के खिलाफ भाई ने दी तहरीर

वाराणसी। बिरहा गायिका आंचल पटेल उर्फ आंचल राघवानी (22) की शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना स्थित एक फ्लैट में संदिग्ध मौत हो गई। आंचल वाराणसी समेत पूर्वांचल में अपनी गायिकी के कारण कम उम्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी थी। घटना को लेकर आंचल के भाई विकास ने उसे जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। विकास ने आंचल के पति समेत एक महिला के खिलाफ शिवपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आंचल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिवपुर पुलिस ने बताया कि इस मामले में आंचल के पति समेत महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मूल रूप से ढेलवरिया (जैतपुरा) इलाके में परिवार के साथ रहने वाली बिरहा गायिका आंचल दो माह से तरना क्षेत्र में स्थित एक फ्लैट में पति दीपक समेत कुछ अन्य लोगों के साथ रह रही थी। परिजनों के मुताबिक मंगलवार सुबह उन्हें फोन आया कि आंचल की मौत हो गई है। आंचल के भाई विकास ने बताया कि दीपक के साथ आंचल ने तीन साल पहले शादी की थी। आंचल कुछ माह से दीपक के तरना स्थित फ्लैट में रह रही थी। जिस फ्लैट में आंचल रहती थी वहां बाहरी लोगों का भी आना-जाना रहता था। बताया कि दीपक उसे प्रताड़ित भी करता था। ढेलवरिया निवासिनी आंचल चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी। वह कम उम्र में बिरहा गायिकी में चर्चित हो चुकी थी। कुछ माह पहले ही बनारस में कई जगहों पर उसने प्रस्तुति दी थी। मंगलवार सुबह जब आंचल के मौत की खबर फैली को उसे जानने वाले दुखी हो गए। वहीं आंचल के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। पति दीपक आए दिन उसे प्रताड़ित करता था।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …