वाराणसी। वाराणसी लोकसभा के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 2004 में कांग्रेस पार्टी से डॉ. राजेश मिश्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने थे। इसके बाद से यहां कांग्रेस को जीत नहीं मिली। इधर, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने डॉ. राजेश मिश्रा को वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इससे पहले चर्चा थी कि राजेश मिश्रा ठीक चुनाव के बीच कांग्रेस से पाला बदल कर समाजवादी पार्टी के पाले में जा सकते हैं और सपा की साइकिल पर सवार होकर भदोही लोकसभा सीट से ताल ठोक सकते हैं। अजय राय और राजेश मिश्रा के बीच तनातनी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी रही है, लेकिन चुनाव के बीच कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं में यह अनबन पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है