Breaking News

गाजीपुर: दिव्‍यांगजनो को कृत्रिम पैर व हाथ लगवाने के लिए जारी हुआ टाइमटेबल

गाजीपुर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्रदेश द्वारा ऐसे दिव्यांगजन जिनके पैर एवं हाथ कटे हुए है उन्हे कृत्रिम पैर एवं हाथ लगवाकर लाभान्वित किया जाना है। कृत्रिम पैर (घुटने से उपर से नीचे ) कृत्रिम हाथ/कैलिपर लगाये जाने के सम्बन्ध मे विभाग द्वारा दिनांक 11 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक लगातार जनपद के समस्त विकास खण्ड मे चिन्हंाकन एवं वितरण शिविरो का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक किया जायेगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि शिविर दिनांक 11 मार्च 2024 को विकास खण्ड बाराचवर, मुहम्मदाबाद, भॉवरकोल दिनांक 12 मार्च को कासिमाबाद, मरदह, बिरनो, दिनांक 13 मार्च को जमानियां, रेवतीपुर, भदौरा, दिनांक 14 मार्च सैदपुर, देवकली, करण्डा, दिनांक 15 मार्च को जखनियॉ, मनिहारी सादात एवं दिनांक 16 मार्च को विकास खण्ड सदर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनके पैर एवं हाथ कटे हुए है तथा जिन्हे कृत्रिम  पैर एवं हाथ तथा कैलिपर की आवश्यकता है, वे उक्त तिथि व समय पर अपने सम्बन्धित विकास खण्ड मे जाकर चिन्हांकन करा लें ताकि उन्हे कृत्रिम हाथ एवं पैर व कैलिपर प्रदान किया जा सके।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …