वाराणसी। आज का दौर डिजिटल हो चुका है। यदि पठन-पाठन में डिजिटल सिस्टम का साथ मिल जाए तो युवाओं के कॅरियर को नये पंख लग सकते हैं। इसी कारण की प्रदेश ओर से सूबे स्तर पर उत्तर प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार की इस सपने को साकार करने के लिए भाजपा नेता डॉ. विजय यादव ने भी बीड़ा उठाया है। कैथी के वाराणसी स्थित कृष्ण सुदामा संस्थान में बतौर मुख्य अतिथि ,खण्ड विकास अधिकारी चोलापुर शिवनरायण सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी चिराईगांव प्रिती सिंह जी ने बी.ए.,बी.एड. बी.सी.ए. छात्र-छात्राओं को 597 स्मार्टफोन वितरण किया। उन्होंने से स्मार्टफोन वितरित करके युवाओं के स्मार्ट भविष्य को लेकर पहल की। कहा कि स्मार्टफोन के कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तक में सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के चेयरमैन व भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव कार्यक्रम को सम्बोधित किया, वाइस चेयरमैन डां.वन्दना यादव जी, प्रशासनिक अधिकारी बीडी यादव, प्राचार्य डॉ धनंजय सिंह,संतोष पाण्डेय, अनुज कुमार यादव अशोक नरेन्द्र ,आदि ने चैयरमैन डॉ विजय यादव, खण्ड विकास अधिकारी, व खण्ड शिक्षा अधिकारी को माल्यार्पण व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। इसमौके पर ,मैराथन धीरज, रंजना ,सुनीता शैलेन्द्र यादव, प्रमोद योगिया , छबिनाथ आनन्द पंकज , विश्वजीत आदि आदि रहे।