Breaking News

सनबीम गाजीपुर मे हुई जर्मन भाषा की परीक्षा

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर में जर्मन भाषा की परीक्षा कराई गयी जिसमें 6 से 8 तक के बच्चों ने भाग लेकर ए1 स्तर की परीक्षा दी। इस परीक्षा को मैक्स म्यूलर भवन नई दिल्ली के सानिध्य में मिस मोहिता मिगलानी (प्रोजेक्ट मैनेजर) और उनकी सहयोगी मिस शिल्पा शर्मा के द्वारा आर्गनाइज कराया गया। साथ ही साथ कक्षाध्यापिका नूपुर श्रीवास्तव का इस परीक्षा को कराने में विशेष योगदान रहा है । नूपुर श्रीवास्तव जी का यह योगदान जिले के हर क्षेत्र के बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होगा। ऐसा जिले में पहली बार हुआ है जो जर्मन भाषा की परीक्षा किसी विद्यालय में हुयी हो सनबीम विद्यालय जो कि शिक्षा ही नही बल्कि बच्चों के विकास में जो भी उचित है उस कार्य को प्राथमिकता देकर करवाने का कार्य करता है जो बच्चे इस प्रतियोगिता को पास करते है उनको जर्मनी मे फ्री शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। और साथ ही साथ नौकरी की शत् प्रतिशत गारन्टी भी मिलेगी। यह जिले में पहली बार हो रहा है कि हमारे विद्यालय मे ही इस तरह के परीक्षा को कराया जा रहा है। प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी ने बताया कि इस परीक्षा को अगर कोई ऐसे कराना चाहे तो वह 25 हजार खर्च करना होगा और सनबीम विद्यालय मे इस परीक्षा के लिए मात्र 2500 ही खर्च करने होंगे। उन्होनें कहा कि हम इसके लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगे कि हमारे स्कूल के बच्चों को हर उस प्रकार की शिक्षा मिले जो उनके विकास में सहायक सिद्ध हो सके जो अपने स्कूल अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। विद्यालय के डायरेक्टर श्री नवीन सिंह जी ने कक्षाध्यापिका नूपुर श्रीवास्तव के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि आगे भी आप लोगो के प्रयास को हमारे और विद्यालय परिवार की तरफ से भरपुर सपोर्ट मिलता रहेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …