Breaking News

गाजीपुर: दी न्यूरोसिटी एवं दी हेल्थ सिटी के तत्वावधान में चिकित्सा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गाज़ीपुर। जिले के प्रतिष्ठित होटल मेंशनिवार की रात्रि वाराणसी के अग्रणी चिकित्सा संस्थान दी न्यूरोसिटी एवं दी हेल्थ सिटी तथा NIMA गाज़ीपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक चिकित्सा संगोष्ठी (CME) आयोजन किया गया। इस CME में दी न्यूरोसिटी एवं दी हेल्थसिटी के चेयरमैन एवं वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. राकेश सिंह ने पूर्वांचल में काम्प्लेक्स केनियल सर्जरीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि इस प्रकार की सर्जरी हमारे हॉस्पिटल्स में की जा रही है। CME में दी हेल्थसिटी के न्यूरो सर्जन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरीज में नवीनतम विधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। दी न्यूरोसिटी के न्यूरो सर्जन डॉ. अभिनव कुमार राय ने Rt. MCA (M1-M2) Bifurcation Aneurysm के बारे में तथा इसके उपचार के बारे में बताया। चेस्ट फिजिशियन डॉ. चंद्रशेखर ने चेस्ट डिज़ीमेम के उपचार की विधियों के बारे में बताया तथा इससे सम्बंधित रेडियोलॉजिकल प्रस्तुतीकरण भी दिया। क्लिनिकल माईकोलोजिस्ट डॉ. शिवांगी श्रीवास्तव ने मानसिक विकारों पर केस स्टडी को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ. यू. सी. राय महित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नीमा अध्यक्ष डॉ. डीके वर्मा, सेक्रेटरी, डॉ एके सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. कृतिका जायसवाल तथा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। दी न्यूरोमिटी एवं दी हेल्थसिटी प्रबंधन समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज को नवीनतम चिकित्सा अनुमधानों के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। समाज के निर्बल लोगों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डा. दिेनेश सिंह ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का अंतिम मैच बलिया और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …