Breaking News

श्री चित्रगुप्‍त वंशीय सभा ददरीघाट गाजीपुर में 29 मार्च को होगा होली मिलन समारोह

गाजीपुर! श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा ददरी घाट गाजीपुर की कार्यकारिणी एवं प्रमुख लोगों की एक आवश्यक बैठक ददरी घाट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर के सभागार में आयोजित हुई, जिसमें संस्था द्वारा चलाए जा रहे समाज उत्थान के कार्यों की समीक्षा करते हुए समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए सार्थक प्रयास करने पर जोर दिया गया, तथा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा जारी आचार संहिता का सम्मान करते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को आचार संहिता के मर्यादा के अनुरूप मनाने का निर्णय लिया गया है ।इस अवसर पर मंत्री अजय श्रीवास्तव द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया कि इस वर्ष होली मिलन समारोह 29 मार्च दिन शुक्रवार को शाम 5:00 से 8:00 बजे रात्रि तक श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में होगा । साथ ही यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में जनपद वासी उक्त कार्यक्रम के सहभागीय होते थे और वृहद कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन तथा सहभोज किया जाता था परंतु इस वर्ष आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए संक्षिप्त कवि गोष्ठी एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शासन द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के अनुरूप ही कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया । बैठक में प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, प्रमोद सिन्हा, भूपेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व सभासद कमलेश श्रीवास्तव, चित्रगुप्त नवयुवक सभा के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शिव शंकर सिन्हा, सुनील दत्त, सुनील श्रीवास्तव ,अच्छत श्रीवास्तव,अभय श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, जयांश सिन्हा, क्षितिज श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, सुशील वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …