लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फाइनेंस क्लब द्वारा विश्वविद्यालय के प्रथम वार्षिक वित्त महोत्सव ‘अर्थव्य 2024’ का आयोजन दिनांक 19 से 20 मार्च 2024 के मध्य किया जा रहा है। ‘अर्थव्य 2024’ का उद्घाटन दिनांक 19.03.2024 को प्रातः 09:30 विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय उपस्थित होंगें। उद्घाटन समारोह में ही ‘अर्थव्य 2024’ का टीजर भी लॉन्च किया जाएगा। साथ ही ‘अर्थव्य 2024’ की फिलहाल चल रही ऑनलाइन प्रतियोगिता ‘ऐड–मेनिया’ (विज्ञापन बनाओ प्रतियोगिता) के विजेता द्वारा बनाए गए वीडियो को भी उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।
महोत्सव के पहले दिन ‘बैक टू पवेलियन’, ‘डॉलर डिस्कशन’, एवं ‘मेगाबक्स’ प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ‘बैक टू पवेलियन’ में आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की बोली लगाकर अपनी–अपनी टीम बनानी होगी जिससे विद्यार्थियों की प्रबंधन क्षमता को परखा जाएगा। ‘डॉलर डिस्कशन’ में प्रतिभागियों को दी गई गतिविधि/ संस्थान/ कार्यक्रम हेतु बजट बनाकर प्रस्तुत करना होगा। प्रस्तुतिकरण के बाद बजट के गुण दोषों पर चर्चा एवं संवाद होगा। ‘मेगाबक्स’ प्रतियोगिता में वित्त एवम अर्थजगत से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा। महोत्सव दूसरे दिन ‘राइस टू टॉप’ बिजनेस टायकून और इनफॉर्मल इवेंट में ‘कसीनो कार्निवल’ का आयोजन होगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अभी तक 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कर लिया है। महोत्सव से जुड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं जैसे ‘फिस्कल शॉट्स’ और ‘ऐड मैनिया ’, जिनकी शुरुआत एक सप्ताह पहले हो चुकी थी, उसके विजेता प्रतिभागियों को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु फाइनेंस क्लब के छात्र सदस्यों आयूष शर्मा, अमीषा गुप्ता, शिवम दूबे, अमर्त्य त्रिपाठी, प्रतीक मिश्र की टीम द्वारा लगातार मेहनत की जा रही है।