Breaking News

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर के सर्जन ने पेट का आपरेशन कर निकाला 5 किलो का ट्यूमर

गाजीपुर। गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में प्रसिद्ध सर्जन कृष्‍णा प्रसाद मेदीपाल ने महिला मरीज के पेट से बड़े ट्यूमर का सफलतापूर्वक आपरेशन कर जिले के चिकित्‍सा क्षेत्र में हास्पिटल का नाम रौशन किया है। पूरे जिले में चर्चा है कि इस तरह के आपरेशन केवल वाराणसी के बीएचयू तथा अन्‍य बड़े अस्‍पतालों में ही संभव है। लेकिन इस ग्रामीण अंचल में स्थित गोपीनाथ हास्पिटल में सफलतापूर्वक आपरेशन कर चिकित्‍सकों ने कीर्तिमान कर दिया है। डा. कृष्‍णा प्रसाद ने बताया कि महिला मरीज सुभानी उम्र 39 साल जो काफी समय से परेशान थी। हमारे हास्पिटल में आयीं और उनका परीक्षण उपरांत पता चला कि उनके पेट में बच्‍चेदानी के साथ अटैच ट्यूमर है। जिसका आज सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया। ट्यूमर की साईज 28.16 सेंटीमीटर और वजन 5 केजी 200 ग्राम है। आपरेशन के बाद मरीज स्‍वस्‍थ है। हास्पिटल के प्रबंधक शुभम ने बताया कि हमारे हास्पिटल में कुशल चिकित्‍सकों द्वारा मरीजों की सेवा की जाती है। हमारे यहां जनरल एवं लैप्रोस्‍कोपी दूरबीन विधि द्वारा आपरेशन की सुविधा उप‍लब्‍ध है। यहां पर हार्निया, पथरी, हाइड्रोशील, अपेंडिक्‍स, बवासीर और बच्‍चेदानी का आपरेशन किया जाता है। हास्पिटल में आईसीयू, एनआईसीयू, पैथोलाजी एंड र्इसीजी, एक्‍सरे, अल्‍ट्रासाउंड और 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्‍ध है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …