Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आर्थिक महोत्सव ‘अर्थव्य’ संपन्न

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दिनांक 20/03/2024 बुधवार को वार्षिक आर्थिक महोत्सव ‘अर्थव्य’ का आखिरी दिन था। यह विश्वविद्यालय के ‘फाइनेंस क्लब’ द्वारा आयोजित किया जा रहा था। विद्यार्थियों के प्रयास से यह फेस्ट पहली बार आयोजित किया गया था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अनेक आयोजन किए गए थे जो मुख्यतः प्रथम वर्ष के छात्र–छात्राओं के लिए किया गया था। मुख्य रूप से उपस्थित फाइनेंस क्लब के प्रेसिडेंट एस. सी. जायसवाल, जन संपर्क अधिकारी डॉ. अभिजित मिश्र, सचिव ई. बिजेंद्र पुष्कर तथा अन्य फैकल्टी डा० प्रियंका राय, डॉ० सोनिया भट्ट सिंह, जावेद आलम, सुश्री शांभवी त्रिपाठी, डॉ० अंजली सिंह, सुश्री सानिया नूर फातिमा, मो. ओसामा व असिम हसन सम्मिलित थे। कार्यक्रम को क्लब के स्टूडेंट बोर्ड के चेयरपर्सन आयुष शर्मा, सेक्रेटरी शिवम दुबे, वाइस चेयरपर्सन अमीषा गुप्ता एवं प्रतीक मिश्र और संपादकीय प्रमुख अमर्त्य त्रिपाठी के साथ अन्य सदस्यों ने मुख्य रूप से क्रियान्वित किया। प्रथम दिन आईपीएल से प्रेरित होकर ‘बैक टू पवेलियन’ कार्यक्रम के विजेता टीम ‘Paracetamol’ रही तथा आर्थिक बजट प्रस्तुति ‘डॉलर डिस्कशन’ कार्यक्रम में टीम ‘Alpha-1’ का प्रथम स्थान रहा। इसके साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग और स्टॉक्स से संबंधित कार्यक्रम ‘मेगाबक्स’ में लग भग 400 प्रतिभागियों ने ‘स्टॉक ग्रो’ प्लेटफार्म पर भाग लिया। इसी बीच फेस्ट के प्रायोजक ‘एसर’ , बैंक ऑफ इंडिया’, ‘बेक ब्राउन’ और ‘ABYSSM जिम’ की एक झलक वीडियो के माध्यम से दिखाई गई। इस महोत्सव के दूसरे दिन भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमे सर्वप्रथम इवेंट था ‘बिज़नेस टायकून’ जिसकी रूप रेखा मोनोपॉली गेम से प्रेरित होकर बनाई गई थी। यह एक टीम गेम था जिसमे लग भाग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस के विजेता टीम ‘Infinity Bucks’। उनका कहना था कि उन्होंने इस गेम को कभी इतने बड़े पायदान पर नहीं खेला। इसके समानांतर एक और इवेंट ‘राइस टू टॉप’ भी चल रहा था जो की ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से प्रेरित था जिसमे ‘आयुष सिंह- IT 1st year’ विजेता रहे। प्रतिभागियों का कहना था कि उन्हें इस इवेंट में अत्यधिक आनंद आया और सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ये दोनो ही कार्यक्रम सायं 4 बजे तक चला। उसके बाद फेस्ट में इनफॉर्मल इवेंट ‘कसीनो कार्निवल’ की शुरुआत हुई जिसमे भारी मात्रा में हर वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यार्थियों की ओर से भरपूर प्रतिभागिता से माहौल में अंत तक जोश और उत्साह बना रहा। आयोजकों के सतत प्रयास से पहली बार आयोजित किया गया वार्षिक आर्थिक महोत्सव ‘अर्थव्य’ सफतलापूर्वक बीता। प्रतिभागियों का कहना था कि उन्होंने आज तक ऐसे किसी भी आयोजन में हिस्सा नहीं लिया था और ‘अर्थव्य’ आर्थिक ज्ञान एवं मनोरंजन का अनूठा मिलन था।

Image 1 Image 2

Check Also

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने प्रमोद कुमार व संदीप जायसवाल को मैन ऑफ द मंथ के सम्‍मा‍न से किया सम्‍मानित

वाराणसी। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं …