गाजीपुर। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गाजीपुर जिले में घर-घर सोलर पैनल लगवाने के लिए भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने आरआर इंटरप्राइजेज के उपक्रम एलीगेंट अप्लायेंसेज को अधिकृत किया है। एलीगेंट अप्लायेंसेज के प्रोपराइटर इंजीनिरयर संजीव गुप्ता ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर घर में सोलर पैनल लगाने के लिए हमारे एजेंसी को भारत और उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। हमारी प्राथमिकता है कि हम गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी बेस्ट और ब्रांडेड क्वालिटी के लगेंगे। हम सोलर पैनल में अडाणी, हैवेल्स, लुमिनस, ओकाया और माइक्रोटेक के उपकरणों का प्रयोग करेंगे। जिससे कि हमारी 27 वर्षों से जो विश्वसनियता पूर्वांचल और गाजीपुर में बनी है उसको बरकरार रखें। उन्होने कहा कि जिस उपभोक्ता को अपने घर में सोलर पैनल लगावाना है वह हमारे मोबाइल नम्बर 9984910999, 7705009423, 7705009424, 7705009425, 7705009426, 7705009427 पर सपंर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। हमारी एजेंसी सोलर पैनल लगवाने, सब्सिडी दिलाने और बिजली के भारी बिल को बचाने में हर संभव सहायता करेगी। उन्होने बताया कि हमारे यहां फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।