Breaking News

गाजीपुर: आर एस कान्वेंट स्कूल के वार्षिक परीक्षा मे कक्षा सातवीं के अमित कुशवाहा रहे स्कूल टॉपर

गाजीपुर: सीबीएसई बोर्ड द्बारा(10+2)की मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर मे शुक्रवार के दिन कक्षा नर्सरी से लगायत11वीं तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।प्रधानाचार्य अर्जुनराम पाल ने वार्षिक परीक्षाफल घोषित करते हुए बताया की कक्षा नर्सरी से आरूषी राजभर प्रथम,दृष्टी यादव द्बितीय,तथा ऐबी यादव तृतीय स्थान पर रहे।एल केजी मे आयुष राजभर प्रथम रहे,अनिष्का सिंह द्बितीय तथा अनिष्का राजभर तृतीय रही।यूकेजी मे तेज उपाध्याय प्रथम,ईकरा परवीन द्बितीय,तथा अनमोल यादव तृतीय रहे।कक्षा एक मे रोहित राजभर प्रथम,रिशु द्बितीय,काव्या सिंह कुशबाहा तृतीय रही,कक्षा दो मे अर्पिता सिंह प्रथम,सुहानी सिंह कुशबाहा द्बितीय,आकाक्षा राजभर तृतीय रही।कक्षा तीन मे आर्यन यादव प्रथम,रितिका सिंह द्बितीय,स्वास्तिक राज सिंह तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा चार मे सुकृति सिंह प्रथम,समर सिंह कुशबाहा द्बितीय,आफिया तृतीय स्थान पर रही।कक्षा पाचवीं से अनुभव मोर्या प्रथम,गोपाल यादव द्बितीय,रितिक कुमार तृतीय रहे।कक्षा छठवीं अंश सिंह प्रथम,श्रृष्टी एवं सत्यम यादव द्बितीय स्थान पर रहे,श्रेयाश चौहान तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा सांतवी से अमित कुशबाहा प्रथम,रोशन यादव द्बितीय,डिम्पल चौहान तृतीय स्थान पर रही।कक्षा आठवीं से गौरव सिंह कुशबाहा प्रथम अनिकेत राय द्बितीय,प्रज्ञा तिवारी तृतीय रही।कक्षा नवीं से मिनाक्षी तिवारी प्रथम अर्चिता चौहान द्बितीय,हर्षिता यादव तृतीय स्थान पर रही।कक्षा 11वीं से काजल तिवारी प्रथम,सिन्धू विश्वकर्मा द्बितीय,मधु भारद्बाज तृतीय रही। सभी कक्षाओं से प्रथम द्बितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल ने छात्र-छात्राओं का हौशला अफजाई करते हुए कहा कि मेरे विद्मालय मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा मे बेहतर प्रर्दशन कर विद्मालय का नाम रोशन किया है।इसका श्रेय सभी टीचर स्टाप को जाता है,पुरे वर्ष टीचर स्टाप ने पुरे मनोयोग से लगकर छात्र-छात्राओं को ज्ञान देकर उज्जवल भविष्य बनाने का कार्य किया है।जिसका आज परिणाम सामने आया है।जो देखते बन रहा है।इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह,प्रबंधक यशवन्त सिंह वरिष्ठ पत्रकार विकास राय कोआर्डिनेटर अरून शर्मा सहिय सभी स्टाप मौजूद रहा।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …