Breaking News

अशोका इंस्टीट्यूट वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी होली

वाराणसी। पहडिया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेण्ट के प्रांगण में अबीर गुलाल से होली खेली गयी जिसमें संस्थान के चेयरमैन ई0अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0अमित मौर्य, डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, प्रिंसिपल फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह के साथ सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने अबीर गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामना दी। होली उल्लास और खुशियों से भरा त्योहार है अगर हम प्राकृतिक रंगों से होली खेले हैं तो पूरा वातावरण खुशबू से भर जाता है इसलिए हमें रंगो के इस त्योहार को बहुत अच्छे से मनाना है। संस्थान के चेयरमैन ई0अंकित मौर्य ने कहा कि हमें रंगों के इस त्योहार को आपसी भाई चारे के साथ किसी भी तरह के बैर को भुलाकर मनाना चाहिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व उनके परिवार को होली की बधाई व शुभकामना दी। वाइस चेयरमैन डा0अमित मौर्य ने सभी को गुलाल लगाते हुए होली की शुभ कामनाओं के साथ उनके परिवार को होली में किसी भी प्रकार के केमिकल युक्त रंगो को इस्तेमाल न करने की सलाह दी। होली मिलन कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डा0 अश्वमेध मौर्य, ई0अर्जुन कुमार, डा0 प्रीति कुमारी, ई0 सोमेन्द्र बनर्जी, डा0 सौम्या श्रीवास्तव, डा0 राजीव कुमार यादव, ई0 प्रशांत कुमार गुप्ता, डा0 अभिषेक कुमार, श्री राजेन्द्र तिवारी व कर्मचारियों सहित सभी ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

Image 1 Image 2

Check Also

डीएम ने जारी किया विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम का हेल्‍पलाइन नं.

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी नें निर्देश दिया हैँ की  विद्युत सप्लाई बाधित होने पर या …