Breaking News

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के सहयोगी बहादुरगंज चेयरमैन रेयाज अंसारी सहित चार सदस्य गैंगेस्टर के तहत गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्‍तार अंसारी गैंग के सहयोगी बहादुरगंज के चेयरमैन रेयाज अंसारी उनकी पत्‍नी सहित चार लोगों को गैंगेस्‍टर के तहत पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। उन्‍होने बताया कि बहादुरगंज चेयरमैन रेयाज अंसारी अपनी पत्‍नी निकहत परवीन को फर्जी मार्कशीट पर नौकरी दिलाने और बहादुरगंज क्षेत्र में अपने सदस्‍यों के साथ मिलकर गरीब लोगों की जबरदस्‍ती जमीन पर कब्‍जा करने के मामले में गैंगेस्‍टर लगाया गया था। प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद द्वारा आज दिनांक 24.03.2024  समय करीब 07.45 बजे हंस गारमेन्ट, कासिमाबाद चौराहा के पास से थाना कासिमाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त जो  IS-191 आपराधिक गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के प्रमुख सहयोगी भी है, को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता :-

1.रेयाज अहमद अंसारी पुत्र स्व0 अब्दुल मन्नान निवासी वार्ड नं0 11 दक्खिन टोला बहादुरगंज  थाना कासिमाबाद जनपद   गाजीपुर

2.निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद वार्ड नं0 11 दक्खिन टोला बहादुरगंज  थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

3.कमाल अहमद पुत्र जियाउद्दीन अहमद नि0 वार्ड नं0-02 नई बस्ती बहादुरगंज कासिमाबाद गाजीपुर

4.ऐहतशाम पुत्र कलीम अंसारी नि0ग्राम बक्सुपुरा थाना कोतवाली  जनपद गाजीपुर

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण-

1.रेयाज अहमद अंसारी पुत्र स्व0 अब्दुल मन्नान निवासी वार्ड नं0 11 दक्खिन टोला बहादुरगंज  थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

  1. मु०अ०स०-270/13 धारा 332,353,506, भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
  2. मु0अ0सं0-866/14 धारा 323.506.452.354 क भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
  3. मु0अ0सं0-88/16 धारा 452.506 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
  4. मु0अ0सं0-283/23 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।

05.मु0अ0स0-322/23 धारा 386,447.506.120 बी, भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।

  1. मु0अ0स0-06/24 धारा 347.448,506,379, भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0 68/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986

2.निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद वार्ड नं0 11 दक्खिन टोला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

  1. मु0अ0स0 -283/2023 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

02.-मु0अ0स0-322/2023 धारा-386,447,506, 120बी भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

  1. मु0अ0सं0 68/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986

3.कमाल अहमद पुत्र जियाउद्दीन अहमद नि0 वार्ड नं0-02 नई बस्ती बहादुरगंज कासिमाबाद गाजीपुर

  1. मु0अ0स0-322/2023 धारा-386,447,506, 120बी भादवि थाना बानिमाबाद जनपद गाजीपुर।
  2. मु0अ0सं0 68/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986
  3. ऐहतशाम पुत्र कलीम अंसारी नि0ग्राम बक्सुपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
  4. मु0अ0स0 06/2024 धारा 347/448/506/379 भादवि थाना कासिमाबाद गाजीपुर
  5. मु0अ0सं0 68/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986

 

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …