Breaking News

गाजीपुर: शाहफैज स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 96.32% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में शैक्षणिक सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष कक्षा 1 से 9 एवं 11 में कुल 1987 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए जिसमें से 1914 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए जो 96.32% है। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से की गयी। इसके पश्चात् विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया व उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें मनोवांछित फल नहीं मिला उन्हें हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अगले वर्ष और मेहनत करनी है। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 5 से भार्गवी राय ‘बेस्ट गर्ल’ व शाश्वत श्रीवास्तव ‘बेस्ट बॉय’ व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 से अज़रा रजी ‘बेस्ट गर्ल’ व कक्षा 9 से उत्कर्ष पांडेय ‘बेस्ट बॉय’ चुने गए। इसके अतिरिक्त शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों ने संगीत के अध्यापक श्याम कुमार शर्मा के निर्देशन में बहुत प्रेरणादायी गीत की प्रस्तुति की। स्टेज की साज सज्जा कला आध्यापिका नुज़हत नसीम, आमना ओबैद व कला अध्यापक उमेश ने किया। कार्यक्रम का सञ्चालन को-ऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की मैनेजर अतिया अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय, प्राइमरी इंचार्ज चंदना श्रीवास्तव व सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …