गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट परिसर में जनमानस को आपदाओं से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। नुक्कड़ नाटक में सर्पदंश, आंधी, तूफान, लू प्रकोप, आकाशीय विद्युत एवं अन्य आपदाओं पर व्यावहारिक रूप से जनमानस को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जाने का मुख्य उद्देश्य है कि जनपद में हो रही सर्पदंश ,आकाशीय विद्युत से मौतों को कम करना है। मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिला अधिकारी वि/रा, अपर जिला अधिकारी भू -राजस्व, उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारीेगण, कलेक्ट्रेट में उपस्थित समस्त अधिवक्तागण, कलेक्ट्रेट में उपस्थित आम जनमानस, अन्य विभाग के अधिकारी एवं आपदा विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ द्वारा किया गया।