Breaking News

रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने मनाया होली मिलन समारोह

मऊ। रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने होली मिलन समारोह में पांच जरूरतमंद महिलाओं को उनके जीविकोपार्जन हेतु सिलाई मशीन समर्पित किया। जरूरतमंदों को सहयोग के माध्यम कुछ अलग अंदाज से त्यौहार मनाया गया। इस समारोह में पांच गरीब, अशक्त महिलाओं को  सिलाई मशीन प्रदान कर उन्हें होली के अवसर पर नई खुशियां दी। यह महिलाएं अपना जीवन यापन एवं बच्चों का पालन पोषण सिलाई करके चला रही थी। उनकी पीड़ा को समझते हुए क्लब के सदस्यों ने  पांच सिलाई मशीनों का वितरण किया। यह महिलाएं इन सिलाई मशीनों को पाकर खुशी से चहक उठी। इसके पश्चात होली का रंगारंग कार्यक्रम में ऐसा समां बांधा कि देर रात तक होली रंग में सभी रंग गए और होली के  गीतों पर लोग थिरकते रहे। इस कार्यक्रम में कवि मिथिलेश गहमरी ने व्यंग कविताओं पर लोगो को खूब हसाया एवं डॉ कमलेश राय ने नारी शक्ति पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। विजया विश्वकर्मा ने होली पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया उसके पश्चात सौरभ ने अपनी हास्य कला को दिखाते हुए सभी लोगों को खूब हसाया एवं अपने गानों पर लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा खंडेलवाल ने करते हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अतुल जायसवाल व सचिव विशाल शर्मा के हाथों कराया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य सुशील अग्रवाल, जितेंद्र रखोलिया, आशीष अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल, लाल बहादुर जायसवाल , डॉ प्रवीण मद्धेशिया, विजय  बहादुर पाल, अजय अग्रवाल,राजेश तुलस्यान,आजाद यादव, डॉ रितेश अग्रवाल, आलोक खंडेलवाल,रत्नेश सिन्हा, गिरिराज शरण अग्रवाल, अनूप खण्डेलवाल,आजाद यादव,बृजेश उमर, मुरली यादव, मनीष सर्राफ, विजयसर्राफ, विनोद वर्मा,आशीष टंडन,डॉ पीके गुप्ता, डॉ: श्रीनाथ खत्री, डॉ जी एस अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, श्रीराम जायसवाल (मानद सदस्य) सपरिवार और रोटरेक्ट क्लब प्राइड के अध्यक्ष उत्सव जायसवाल व सभी सदस्य , इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा नीलम सर्राफ , भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल एवम पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …