Breaking News

वाराणसी: ट्रैक्टर की टक्कर से शिक्षिका की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी सारनाथ मार्ग पर सरैया गांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर से एक प्राइवेट स्कूल की अध्यापिका की मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। अंजली पांडेय (25) निवासी कल्याणपुर थाना सारनाथ अपनी स्कूटी से मंगरहुआ के एक कांवेंट स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। इस दौरान सारनाथ से मुनारी की ओर जा रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना से नाराज होकर सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा- बुझाकर जाम हटाया। मौके पर नायब तहसीलदार सुरेखा वर्मा, सारनाथ प्रभारी निरीक्षक से ग्रामीणों ने अवैध ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मृत महिला के पति शिवम प्राइवेट वाहन चलाते हैं। उसका एक बच्चा लड्डू (06) है। महिला की सड़क दुघर्टना में मौत पर गांव में कोहराम मच गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 11 मई से 8 जून तक बंद रहेगी शारदा सहायक पोषक नहर

गाजीपुर। अधीक्षण अभियन्ता लवकुश सिंह ने जनसामान्य एवं सम्बन्धित कृषक भाइयों को सूचित किया है …