मऊ। होली का पर्व न सिर्फ हमें अपने पुराने गले-शिकवे मिटाकर आपसी रिश्ते सुधारने का मौका देता है बल्कि हमें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम करता है। इस पर्व का सामाजिक सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व है। इस त्योहार से कई धार्मिक और पौराणिक कथाएं जुड़ी होने की वजह से इस पर्व से लोगों की काफी गहरी आस्था है। उपरोक्त बातें जायसवाल समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायधीश ए एल गुप्ता अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत जनपद मऊ ने कहा। नगर के एक प्लाजा में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री गुप्ता ने कहाकि भाईचारे, प्रेम, सोहार्द के इस पर्व होली के पर्व की गरिमा को बचाने की कोशिश करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष जायसवाल समाज लालबहादुर जायसवाल ने कहाकि होली मिलन समारोह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इसके सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को लेकर जागरूक होना रहता है। उन्होंने कहाकि समाज सभी लोगों के साथ पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाली समारोह के चलते नई पीढ़ी भी सभी संस्कृतियों रीतियों परंपराओं को जान व समझ पाती है। रविवार की शाम आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान समाज के उपाध्यक्ष डॉक्टर ए के रंजन, सचिन जायसवाल “डम्पी” व संतोष जायसवाल के वैवाहिक जीवन के 25वर्ष पूर्ण होने व विशाल जायसवाल व आशीष जायसवाल के इसी वर्ष वैवाहिक जीवन प्रवेश पर केक कटवाकर बधाई दी गई। इसके साथ ही पीयूष, मुन्ना जी व महेन्द्र जायसवाल का जन्मदिवस भी मनाया गया। इसके साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. शालिनी मनीषा, नीरज जायसवाल, उमेश जायसवाल, चेयरमैन दोहरीघाट विनय जायसवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वाराणसी से चलकर आए वृंदावन रास मंडल टोली द्वारा राधा कृष्ण नृत्य- नाटिका प्रस्तुत की गई। वही महाकाल बेसधारी मसाने की होली के दौरान लोग रोमांचित हो उठे। कार्यक्रम के दौरान समाज से जुड़े नगर के साथ ही जनपद के कोने-कोने से काफी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिसमें महिलाओं की काफी बड़ी हिस्सेदारी रही। इस अवसर पर कैलाशचंद जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, मुन्ना जी, प्रतीक जायसवाल, पीयूष, दीपक, विनय जायसवाल गौरव, राधेश्याम जायसवाल, अरुण, प्रदीप, संजीव जायसवाल “डिंपल”, सुनील जायसवाल, श्रीराम जायसवाल, कन्हैया लाल, मनोज जायसवाल, अमित, हिमांशु, राहुल, रोहित, हरिलाल जायसवाल, डॉ ए के रंजन, विशाल शरद जायसवाल नीरज जायसवाल जुगनू उदयभान जयसवाल, शिवम, हरिनंद, आजाद जायसवाल, मुन्नीलाल सहित काफी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।