गाजीपुर। गायत्री प्रज्ञा मंडल मजुईं ने अनुकरणीय पहल करते हुए परिषदीय विद्यालयों के नवीन शिक्षा सत्र के पहले दिन सोमवार कम्पोजिट व प्राथमिक विद्यालय मजुईं में अध्ययनरत प्राथमिक के 230 व उच्च प्राथमिक के 391 को मिलाकर कुल 621 बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया। पाठ्य सामग्री (कॉपी, पेन, कलर, पेंसिल, रबर) पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय परिवार के साथ ही अभिवावकों ने गायत्री प्रज्ञा मंडल मजुई के संयोजक विजय यादव प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को भविष्य को साक्षर बनाना ही नहीं बल्कि समाज को सुदृढ़ करना है। कहा कि असहाय व गरीबों का सहयोग करने से किसी की भी आर्थिक व शारीरिक क्षमता में कमी नहीं आती है बल्कि आर्थिक समृद्धि आती है। साथ ही शारीरिक क्षमता में भी बल की वृद्धि होती है। इस अवसर गायत्री प्रज्ञा मंडल मजुईं के संयोजक विजय यादव, हेडमास्टर रामअवध यादव, प्रधान रामधनी यादव, महेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, रामकेश यादव सहित शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।