गाजीपुर। सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और एमएलसी बलराम यादव सोमवार को युसुफपुर मुहम्मदाबाद मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे। धर्मेंद्र यादव ने शोक संतिप्त परिवार को ढाढस बधाया। धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी, सांसद अफजाल अंसारी और विधायक मन्नू अंसारी से वार्ता कर घटना के संदर्भ में जानकारी ली। इसके बाद धर्मेंद्र यादव काली बाग के कब्रिस्तान पहुंचे। जहां पर मुख्तार अंसारी के कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। गाजीपुर मुख्यालय पर स्थित ग्रैंड होटल में पत्रकारों को बताया कि सरकार ने मुख्तार अंसारी के सुरक्षा के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था इसके बावजूद इस तरह से उनकी मौत हो जाना यह उच्चस्तरीय जांच का विषय है। उन्होने बताया कि मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों से वार्ता के बाद हमे पता चला कि मुहम्मदाबाद थाने से उनके घर वालों को मैसेज मिला कि मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब है, खबर पाकर सांसद अफजाल अंसारी बांदा मेडिकल कालेज पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि उनकी तबीयत काफी खराब है, लेकिन 12 घंटे के बाद डाक्टरों ने उन्हे स्वस्थ बताकर पुन: जेल भेज दिया। जहां पर मेडिकल की बड़ी सुविधाएं मौजूद नही थी। इसके चलते उनकी मौत हो गयी। उन्होने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी अंसारी परिवार के साथ है। उन्होने बताया कि सरकार के सह पर न्यायिक अभिरक्षा में अतीक अहमद और मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई है। सपा सुप्रीम कोर्ट से मांग करती है कि इस घटना की स्वत: संज्ञान लेकर हाईकोर्ट के जज से उच्चस्तरीय जांच करायें। इस अवसर पर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, रामधारी यादव सुदर्शन यादव, अरुण श्रीवास्तव, आदि सपा नेता मौजूद थे।