गाजीपुर! लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सयुक्त रूप से कृषि मण्डी जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होने सम्बन्धित को आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जंगीपुर के मण्डी सचिव को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य कराये जाने है उसको समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाय तथा मण्डी में लगाये जा रहे दुकानो को जल्द से जल्द खाली करा मरम्मत कार्य समयान्तराल में कर लिया जाय। उन्होने मण्डी सचिव को निर्देशित किया कि मण्डी में अतिक्रमण किये गये स्थानो को तत्काल हटायी जाय। कमरो में रंगाई व पोताई एवं छत की मरम्मत एवं टूटे फर्स को ठीक करके यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय की इसमें कही से पानी तो नही आ रहा है ऐसे स्थित में उसे ठीक कर लिया जाय। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक के रास्तो एवं नाली को ठीक किया जाय इसमें किसी प्रकार का अवरोधक उत्पन्न न हो तथा स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक जाने हेतु बैरीकैटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाय। उन्होनंे कहा कि मण्डी के चारो तरफ सी0सी0टी0वी0 कैमरे एवं स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल एवं पूरे मण्डी की निगरीन हेतु पर्याप्त मात्रा में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगायी जाये तथा विद्युत एवं तारो को भी सही कर लिया जाय। उन्होने कहा मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग की जो भी गाइड लाईन के अनुसार शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, एस0पी0सी0टी, उपजिलाधिकारी सदर, डिप्टी कलेक्ट्रर, तहसीलदार सदर, नगर पंचायत जंगीपुर ई0ओ0, मण्डी सचिव एवं निर्वाचन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।