Breaking News

9वीं से 12वीं कक्षा में प्रवेश लेते समय अब विद्यार्थियो को देना अनिवार्य होगा ई-मेल व मोबाईल नंबर

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में नए सत्र 2024-25 में प्रवेश की शुरुआत हो चुकी है। अन्य कक्षाओं के साथ-साथ 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों का भी प्रवेश शुरू होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को प्रवेश के समय ही ई-मेल व मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। इससे विद्यार्थियों को समय-समय पर कोई भी सूचना, जानकारी, सरकारी योजनाओं की जानकारी देने में आसानी होगी। विभाग को कई बार विद्यार्थियों को कोई भी आवश्यक या आकस्मिक सूचना देने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यही वजह है कि इस बार सत्र शुरू होने के साथ ही विभाग ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस से कहा है कि 9वीं से 12वीं के सभी विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी, उनके मोबाइल नंबर प्रवेश आवेदन के साथ ही लिए जाएं। इनको प्रवेश आवेदन पर ही अंकित किया जाए। साथ ही प्रवेश आवेदन पर ली गई इन सूचनाओं को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में उनके यहां चल रहे कोर्स, वर्ग, शिक्षक व विद्यार्थियों के विवरण, विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देने के लिए उनकी वेबसाइट तैयार कराई जा रही है। जिन विद्यालयों की वेबसाइट अभी तक नहीं तैयार है, उनकी वेबसाइट भी 20 अप्रैल तक तैयार कराना सुनिश्चित करें। ताकि विद्यार्थियों से संवाद व सूचनाओं के आदान-प्रदान में किसी तरह की दिक्कत न हो।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …