Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में  5 से 7 अप्रैल तक मनाई जायेगी तकनीकी महोत्‍सव रोबोमानिया 24

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में   तकनीकी महोत्सव रोबोमानिया’24   दिनांक 5-7 अप्रैल  तक होना  निर्धारित किया गया है। इस दिन मल्टी पर्पस हाल में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किये जाने है , जैसे कि लेसर स्ट्राइक, बॉम डिफ्यूजन, शेरलॉक , इलेक्ट्रो एन एफ एस ,चेस एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे | रोबोमेनिया, जो यह टेक्निकल इवेंट्स हैं, वह बच्चों में बड़ी रूचि पैदा करते हैं और उन्हें नवीनतम तकनीकी विकास के साथ जुड़ने का मौका प्रदान करते हैं, जो उनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस कार्यक्रम का आरंभ हमारे मुख्य अतिथि कुलपति महोदय जेपी सैनी , छात्र क्रियाकलाप परिषद के चेयरमैन प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडेय, छात्र क्रियाकलाप के वाइस चेयरमैन डॉ. राजन मिश्रा, तकनीकी उप परिषद के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. अनुपम साहू, रोबोटिक्स क्लब के फैकल्टी एडवाइजर डॉ. ब्रह्मा प्रसाद पांडेय एवं डॉ. सुशील कुमार सरोज द्वारा किया जायेगा एवं उपरोक्त फैकल्टी की उपस्थिति एवं देखरेख में ये कार्यक्रम होने निर्धारित हैं| रोबोमैनिया में कई कार्यक्रम निर्धारित हैं जैसे लेसर स्ट्राइक कार्यक्रम में लेसर लगी हुई बंदूकों का उपयोग करके प्रतिद्वंदी टीम को हराना होगा, बॉम्ब डिफयूजन जिसमे प्रतिभागियों को विश्वविधालय मे ही रखे हुए कोड्स को ढूंढकर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन मे एंटर करना होगा, चेस रीमेजिंड में 3 राउंड होंगे, जिसमे पहले राउंड में निष्कासन होगा, फिर दूसरा राउंड किंग ऑफ हिल्स पर आधारित होगा, और तीसरे राउंड में समय के आधार पर सामान्य शतरंज खेला जाएगा |  जिसमें छात्र बहुत सारी चीजें सीखते हैं। एवं इसका आनंद उठा कर खेलते हैं और यह छात्रों का पसंदीदा इवेंट में से एक है।शेरलॉक्ड एक ट्रेजर हंट प्रकार का इवेंट है, जिसमें कैंपस में आपको संकेत मिलेंगे जिनकी मदद से आपको खजाना ढूंढना होगा। इसे शुरू करने से पहले आपको दूसरे राउंड को पारित (विजय) करने होंगे एवं इलेक्ट्रॉ एन एफ एस भी एक बहुत ही मनोरंजनमय इवेंट है। यह एक कार रेसिंग का गेम है जिसमें प्रतिभागियों को हाथों से कार की स्टीयरिंग संभालनी होगी एवं वो वर्चुअली गेम की तरह होगा एवं इस प्रतियोगिता का परिणाम उस समय पर निर्भर करता है कि कौन कितना समय लेता है। रोबोवर्स कार्यक्रम में रोबोट्स के बीच द्वंद होगा और उसमे कौन सा रोबॉट कितने समय तक एरेना में रहेगा उसके आधार पर विजेता का निर्धारण होगा और भी कई ऐसे इवेंट्स हैं जो बेहद रोचक और मनोरंजनमय हैं। छात्रों को नई तकनीकों के बारे में बहुत कुछ सीखने के लिए और भी कई ऐसे इवेंट्स हैं जो उत्साह और जोश के साथ भरे होते हैं। इन इवेंट्स में शामिल होकर, छात्रों को अनुभव मिलता है कि वे कैसे नए और विशेषताओं से समृद्ध होते हैं और कैसे वे समस्याओं का समाधान निकालते हैं। इसके अलावा, इन इवेंट्स में भाग लेने से छात्रों के साथ-साथ उनके मानसिक विकास में भी सहायक होता है और उन्हें टीमवर्क और सहयोग की भावना को समझने में मदद मिलती है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …