गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 29/30.04.2024 की रात्रि थाना स्थानीय से उतराँव बाजार में गश्त/पिकेट ड्यूटी पर गये 02 पीआरडी जवान रात्रि में गश्त कर रहे थे कि संदिग्ध आ रही एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर टोका गया तो मोटर साईकिल चालक व पीछे बैठे ट्रांसजेन्डर पीआरडी जवानों से बहस करने लगे व वापस चले गये तथा थोड़ी देर बाद उक्त मोटर साईकिल सवार अपने अन्य ट्रांसजेन्डर साथियों के साथ इकट्ठा आये और पीआरडी जवानों के सरकारी कार्य में बाधा डालते हुये गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुये जान से मारने की नीयत से लाठी डण्डा से पीटने लगे तथा जान से मारने की नीयत से पीआरडी जवानों पर तमंचा से फायरिंग कर वहाँ से भाग गये। पीआरडी जवानों के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/2024 धारा 147,148,149,323,504,506, 307,332,333,353 भादवि बनाम 04 नामजद व 05-06 अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। वांछित अभियुक्तगण 1.सुनील सिंह पुत्र स्व0 रामचन्दर सिंह नि0ग्रा0 गड़ार थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर 2. किशन यादव पुत्र कुबेर यादव नि0ग्रा0 उतरांव थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30.04.2024 को समय 15.15 बजे गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात् मुकदमा उपरोक्त के अन्य वांछित अभियुक्त प्रमोद पुत्र मुन्ना यादव नि0ग्रा0 लट्ठूडीह थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 01.05.2024 को घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगण राहुल चौहान उर्फ नैना पुत्र स्व0 गोपाल सिंह निवासी ग्राम हनुमान गली ओबरा पावर प्लान्ट के पास थाना ओबार जनपद सोनभद्र हालपता ग्राम महराजपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष, जितेन्द्र ठाकुर उर्फ पायल पुत्र रामकुबेर ठाकुर निवासी ग्राम लट्ठूडीह थाना करी0पुर गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष, लक्की उर्फ रानी पुत्र औरंगजेब निवासी कोटवारी थाना रसड़ा जिला बलिया उम्र करीब 19 वर्ष, राजू कुमार उर्फ पूजा पुत्र देवमुनि राम निवासी गनीचक थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष, शरीफ उर्फ पलक पुत्र तसलीम निवासी खारीबाद म0नं0 103 वापी जिला वापी प्रान्त गुजरात उम्र करीब 22 वर्ष, पिन्टू गुप्ता उर्फ संध्या पुत्र गोपाल गुप्ता निवासी अलावलपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष का नाम प्रकाश में लाकर गिरफ्तार किया गया। ज्ञातव्य है कि प्रकाश में आये अभियुक्तगण पुरुष हैं जो फर्जी ट्रांसजेण्डर/महिला का वेश बनाकर काफी दिनों से क्षेत्र में लोगों के यहाँ जाकर नाच गाकर जबरदस्ती पैसा वसूलते हैं, पैसा न देने पर लोगों से अभद्रता व मारपीट करते रहते हैं। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में लगी हुयी थी। मुकदमा उपरोक्त में वांछित सभी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करके अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है।