Breaking News

गाजीपुर: छह मतदान कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

गाजीपुर। लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक संतोष कुमार वैश्य एवं जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज के निर्देशन में निर्वाचन में लगे मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कालेज गोराबाजार गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1320-1320 (2640) मतदान कार्मिको को मास्टर टेªनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली प्रात  9.30 बजे से 01 बजे तक द्वितीय पाली में अपरान्ह 02.00 बजे से 5.30 बजे तक कुल 33 कक्षों में ई०वी०एम० की सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रत्येक कक्ष में प्रोजेक्टर/लैपटाप के माध्यम से पी०पी०टी० चलाकर प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दिवस दिनांक 01.06.2024 को प्रातः 07.00 बजे से सायं  6.00 बजे के मध्य सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण के दौरान कुल 06 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रभारी कार्मिक अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …