Breaking News

गाजीपुर: ई-गवर्नेंस हाल में स्थापित किया गया है ईवीएम कंट्रोल रुम

गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगर्त इं0 वी0एम0 मशीनों के परिवहन के दौरान जी0पी0एस0 ट्रैकिंग/मोबाइलवेस्ड ट्रैकिंग किये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित ई-गवर्नेस हाल में ई0वी0एम0 कन्ट्रोल रूम स्थापित किया हैं। कन्ट्रोल रूम पर स्थापित फोन नम्बर 0548-2970774 है। कन्ट्रोल रूम में ई0वी0एम0 से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान , समस्याओ के समाधान हेतु अधिकारियों/कर्मचारियेां की तैनाती की गयी है जिसमें अंसल कुमार, उपायुक्त एवं सहायक निबंधम सहकारिता/प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 कन्ट्रोल रूम मो0नं0 9452080204,  विवेकानन्द सिंह जिला रोजगार सहायक अधिकारी/सह प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 कन्ट्रोल मो0न0 8287924595, एवं ओम प्रकाश भारती, इले0इंजीनियर, रा0पा0का0/सह प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 कन्ट्रोल मो0नं0 9997468469 को तैनात किया गया है। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मे ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट मशीनो से सबंधित किसी भी समस्या, सुझाव, सूचना इत्यादि के आदान-प्रदान हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …