गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 जयप्रकाश सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन तथा रोकथाम जूर्म जरायम मे सहेड़ी चट्टी पर मामूर थे कि मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि ग्राम फतेहउल्लाहपुर में स्थित मेसर्स विकास कांन्सट्रक्सन के गोदाम से लकड़ी की बल्लियों को चुराने वाले व्यक्ति उन लकड़ी की बल्लियों को टाटा मैजिक पर लादकर कही बेचने के लिए ले जा रहे है । उक्त सूचना पर सतर्क दृष्टि रखकर चेकिंग किया गया तो चेकिंग के दौरान एक टाटा मैजिक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP65CT-8532 है, पर 100 अदद यूके लिप्टस की लकड़ी की बल्ली जिनकी लम्बाई करीब 10 से 12 फीट है के साथ दो अभियुक्तगण 1.अभिषेक त्रिपाठी पुत्र सच्चिदानन्द त्रिपाठी निवासी ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष 2.ओम प्रकाश बिन्द पुत्र पारस बिन्द निवासी ग्राम मुरकटनी (सौरम) थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष को दिनांक- 27.05.2024 समय करीब 19.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । बरामद शुदा 100 अदद यूके लिप्टस की बल्लियों को जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश संख्या 43/18 जे0ए0-थाना-कोतवाली-कुर्की/2020 दिनांक- 05.11.2020 के क्रम में ग्राम फतेहउल्लाहपुर परगना व तहसील व जिला गाजीपुर के गाटा संख्या 341 सं0 में स्थित मेसर्स विकास कांन्सट्रक्सन (पार्टनर सरजिल रजा उर्फ आतिफ रजा, अनवर शहजाद आफ्सा अंसारी) के गोदाम को अन्तगर्त धारा 14 (1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 में उपरोक्त भूमि कुर्क की गयी थी । जिसमें मौके पर गोदाम बना है तथा उसमें काफी मात्रा में लकड़ी की बल्लियों इत्यादि रखी थी । जिसको अभियुक्त गण द्वारा दिनांक 23.05.2024 की रात के अधेरे में ताला तोड़कर लकड़ी की बल्लियों की चोरी की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में लालजी विश्वकर्मा तहसीलदार सदर गाजीपुर द्वारा थाना नन्दगंज पर लिखित प्रा0पत्र देकर मु0अ0सं0 86/2024 धारा 457,380 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम व पता – 1.अभिषेक त्रिपाठी पुत्र सच्चिदानन्द त्रिपाठी निवासी ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष,2.ओम प्रकाश बिन्द पुत्र पारस बिन्द निवासी ग्राम मुरकटनी (सौरम) थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष।