लखनऊ। विकसित भारत बनाने का रोड मैप मदन मोहन मालवीय प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर बनायेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय में दो दिन 6 व 7 जून को राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सुधीर नारायण सिंह, हेड आफ डिपॉटमेंट एचएसएसडी मदन मोहन मालवीय प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को दी है। डॉ. सुधीर नारायण सिंह ने बताया कि विकसित भारत @ 2047 को ध्यान में रखते हुए एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए मदन मोहन मालवीय प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय में केआईपीएम कालेज ऑफ मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर से रोड मैप ऑफ विकसित भारत@ 2047 के तहत एक समझौता करार किया है जिसके तहत दो दिन राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न राज्यो के शोधार्थी अपने शोध पत्र का अनुच्छेद रोड मैप ऑफ विकसित भारत@ 2047 प्रस्तुत करेगें। इसमे विभिन्न विभाग बैंक मैनेजर, चिकित्सको का पैनल और मीडिया के बड़े पत्रकार शीर्षक पर चर्चा करेगें।