गाजीपुर। जिले की शहीदी धरती के वीर सपूत कारगिल शहीद शेषनाथ यादव की 26वीं पुण्यतिथि पर आज अमर शेषनाथ इण्डेन सर्विस धरवा नन्दगंज के समक्ष उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। आयोजन के कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार वरिष्ठ पत्रकार मुख्यातिथि ,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर त्रिवेणी दास महाराज ,विशिष्ठ अतिथि गजाधर शर्मा गंगेश उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की संयोजक शहीद शेषनाथ यादव की धर्मपत्नी सरोज यादव ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सबके साथ शहीद की प्रतिमा पर माला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहाँ कि यह समय मेरे लिए भावुकता भरा है, पर आप सबने मेरी ताकत बनकर मुझे हर पल हौशला दिया जिसके कारण आज मैं आप सबके सामने बोल पा रही हूँ ।विशिष्ठ अतिथि गजाधर शर्मा गंगेश ने शहीद शेषनाथ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक होनहार ईमानदार विद्यार्थियों में से एक थे ।कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में बिना निमंत्रण का जाना चाहिए और ऐसे कार्यक्रम से अगली पीढ़ी को सिख मिलती है अपने पूर्वज को बच्चों को याद रहता है। इस अवसर पर परिवार जनों ने जरूरत मन्द बहनों माताओ को साड़ी भेंट किया ।शहीद की धर्मपत्नी सरोज यादव ने संकल्प लिया कि जरूरत मन्दों को जनसहयोग जो बन पड़ेगा हमेशा करती रहूंगी। इस अवसर पर पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव, भाजपा नेता भानु प्रताप जायसवाल, सपा नेता राजेश यादव ,सदर ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव, संग्राम यादव, प्रवीण यादव ,करैला के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव, हरिद्वार यादव ,सनफ्लावर स्कूल के प्रबंधक हीरा लाल यादव और गोरख नाथ यादव सपा नेता भारत यादव ,रामविजय यादव बलिस्टर यादव सिंहासन यादव अजय प्रताप ,काशी नाथ यादव,इडेन मैनेजर सुमिरन यादव आदि लोग उपस्थित थे।