Breaking News

टेरी पीजी कालेज गाजीपुर में कैरियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन, एमसीए के छात्रों ने लिया भाग

गाजीपुर। जिलाधिकारी, गाजीपुर के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान (टेरी), पीo जीo कॉलेज, गाजीपुर के सभागार में कैरिअर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में एम०सी०ए० फाइनल ईयर के छात्रों ने प्रतिभाग किया| कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके हुई| संस्थान के सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि विवेकानन्द सिंह, जिला रोजगार सहायता अधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया एवं उनका आभार व्यक्त किया| मुख्य अतिथि विवेकानन्द सिंह ने छात्रों को रोजगार से सबन्धित शासन की योजनाओं को विस्तार से बताया| उन्होंने उ०प्र० सरकार द्वारा चलाये जा रहे “रोजगार संगम” पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु सम्बंधित दिशानिर्देश दिए और रोजगार संगम पोर्टल से होने वाले रोजगार सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझाया| जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा शीघ्र हीं रोजगार हेतु संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित करने हेतु आश्वाशन प्रदान किया गया जिसमें समस्त अग्रणी कंपनिया कैंपस प्लेसमेंट देने हेतु आएँगी| संस्थान के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० शासन ने जिलाधिकारी महोदया एवं जिला सेवायोजन कार्यालय का संस्थान में रोजगार संगम (कैरिअर काउन्सलिंग) कार्यक्रम आयोजित करवाने हेतु आभार व्यक्त किया| उन्होंने रोजगार और कैंपस प्लेसमेंट आयोजित करने हेतु संस्थान के प्रतिनिधियों को निर्देशित भी किया| छात्रों में इस कार्यक्रम से बहुत जोश और उत्साह देखने को मिला| सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने छात्रों को स्टूडेंट लाइफ के बाद की जिंदगी की चुनौतियों के बारे में बताया| संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डा० दिनेश सिंह ने सभी छात्रों को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट में आने वाली समस्या के निदान हेतु अपनी सदैव उपलब्धता को बताया| कार्क्रम का संचालन डा० अमित प्रताप के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में डा० अभिषेक सिंह, सुभाष चन्द्र गुप्त, जतिंद्र कुमार, डा० दुर्गेश कुमार सिंह , नीतू सिंह, बिपिन बिहारी, शुभ्रदीप चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे|

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …