गाजीपुर। विश्व योग दिवस-2024 के अवसर पर राज्यपाल के दिशा निर्देशन में शपथग्रहण का एक विशाल आयोजन किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करना है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में “डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ” द्वारा आयोजित योग ऑनलाइन शपथ ग्रहण का आयोजन तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पीजी कॉलेज, गाजीपुर के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे| सबने स्वयं तथा अपने परिवार के साथ नियमित रूप से योगाभ्यास कर योग को जीवन शैली के रूप में आत्मसात करने की शपथ ली| संस्थान के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० शासन ने राज्यपाल एवं प्रोफ़े० जे० पी० पाण्डेय, कुलपति, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा आयोजित करवाये जा रहे इस विशाल शपथ ग्रहण आयोजन को सफल बनाने हेतु समस्त शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों एवं जनपद के समस्त नागरिकों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया| संस्थान के सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने समस्त छात्रों को नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया तथा योग करने के तरीकों और उसके लाभ को बताया| कार्यक्रम का संचालन डा० अमित प्रताप ने किया|