Breaking News

मेदांता पटना और सदर अस्पताल बक्सर की टीम ने लगाया निशुल्क जांच शिविर

लखनऊ। बक्सर सदर अस्पताल और मेदांता पटना की संयुक्त टीम ने बक्सर सदर अस्पताल में लगाया नि:शुल्क जाँच शिविर. उक्त शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन बक्सर और मेदांता पटना की टीम के द्वारा किया गया. आज शिविर में हज़ारो की तादाद में भीड़ उमड़ गई जिसे काबु में करने में प्रशासन के पसीने छूट गए। क्युकि मेदांता अपने आप मे ही भरोसे का नाम हैं। उक्त शिविर में डॉ संतोष कुमार रक्त कैंसर व बाल रोग एवं डॉ हरि कैंसर विशेषज्ञ साथ ही डॉ कृष्ण कुमार प्रसाद हृदय रोग विशेषज्ञ ने लगभग 70_ 80 मरीज़ों का eco जो बक्सर में दुर्लभ हैं  नि:शुल्क किया साथ ही कई वयस्क एवं बच्चों की कैंसर की जांच की गई जिन्हें उपचार के साथ पटना गहन चिकित्सा के लिए भी बुलाया गया। बक्सर की पूर्व प्रोफेसर और समाज सेवी डॉ लवलीन मिश्र ने सदर अस्पताल एवं मेदांता पटना की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये उनकी एक अच्छी पहल है मैं उनकी दिल से आभार व्यक्त करती हू साथ ही बक्सर की जनता उनके इस कृत्य की आजीवन एहसान मंद रहेगी आगे भी ऐसा कार्यक्रम जारी रहे. उक्त कार्यक्रम की जानकारी बक्सर के bhm प्रिंस कुमार ने दी।

Image 1 Image 2

Check Also

अशोका इंस्टीट्यूट वाराणसी में हायर स्टडी इंटर्नशिप और स्किल डेवलपमेंट के साथ जापान में जॉब की संभावनाओं को लेकर हुआ संवाद

वाराणसी। पहडिया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हायर स्टडी इंटर्नशिप …