गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन राम लीला मैदान सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य विकास अधिकारी ने दानवीर भामाशाह के दिवस के अवसर पर व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था में टैक्स के माध्यम से उद्योग कर रहे हैं तथा जनपद में जो उद्योग स्थापित कर रहे हैं वह अपने उद्योग में सफल रहे आपके उद्योग के आसपास छोटे-छोटे भी व्यापारी उद्योग लगाकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें भी लाभ मिल रहा है, तभी भामाशाह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी, उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर जिन व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्याएं होती हैं तो उसका निराकरण तत्काल प्रशासन करता है आप लोग अपने व्यापार को बढ़ाएं और अपनी आय दोगुनी करें, उन्होंने कहा कि भामाशाह जी का जन्म ओसवाल जैन परिवार में हुआ था उनके पिता भारमल कावेडिया रणथंभौर किले के गढपति थे, महाराणा प्रताप के द्वारा भामाशाह के निष्ठा पूर्वक सहयोग से शक्ति का गठन हुआ था इन्होंने कोषाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था इन्होंने राज्य के कल्याण के लिए अपनी सारी संपत्ति निष्ठा पूर्वक अर्पित कर दी थी भामाशाह का वित्तीय और सैन्य समर्थन भारतीय इतिहास में समर्पण निष्ठा और देशभक्ति का अनुपम प्रतीक है भामाशाह के निष्ठा पूर्ण सहयोग से मुगलों से भीषण युद्ध कर पुनः राज्य प्राप्त किया था। उन्होने कहा कि भामाशाह ने महाराणा प्रताप के साथ मिलकर उनकी सहायता की थी, उन्होंने जो दान दिया था उससे महाराणा प्रताप ने कई सालों तक अपने सैनिकों को वेतन देते रहे हैं भामाशाह बहुत ही नेक इंसान थे आज व्यापारी कल्याण दिवस जो मनाया जा रहा है और सभी व्यापारियों को सम्मानित किया जा रहा है यह उन्हीं की ही देन है। दानवीर भामाशाह की जयंती पर रामलीला मैदान सभागार में विभिन्न विभागो, उद्यमियों, व्यवसायियों एवं स्वयं सहायकता समूहो द्वारा स्टाल लगाकर क्रय-विक्रय किया गया। इस अवसर पर औद्योगिक विकास द्वारा जनपद में पूजी निवेश करने वाले उद्यमियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही महान दानवीर भामाशाह की जीवन यात्रा से सम्बन्धित अभिलेख की प्रदर्शनी का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत भी किया गया। उपायुक्त राज्य कर गाजीपुर सुनील कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारियों एवं व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए दानवीर भामाशाह के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जी एम डी आई सी, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, उद्यमी वशिष्ठ सिंह यादव, एस0के0दूबे, व्यापार मण्डल के निर्गुण दास केशरी, विजय शंकर वर्मा, पदाधिकारीगण, उद्यमी एवं व्यापारी उपस्थित थे।